This player is not eligible to play Ranji, but will play Champions Trophy match for India against Pakistan

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो गई है और इसमें टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते दिखाई देगी। भारत-पाकिस्तान का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिसे फैंस रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।

इस प्लेयर को रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं फैंस

harshit rana

बता दें कि जिस प्लेयर को फैंस रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि हर्षित को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम अनुभव है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में मौका दे दिया गया है और अब खबर आ रही है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते भी दिखाई दे सकते हैं।

उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ 6 मैच खेले हैं और इस 6 मैचों में वह काफी महंगे रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने 10 विकेट जरूर लिए हैं। उन्हें डोमेस्टिक का भी काफी कम अनुभव है और इन्हीं सब चीजों के चलते उन्हें रणजी खेलने लायक भी नहीं समझा जाता है। हालांकि अब तक की जानकारी के अनुसार उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना लगभग तय है।

हर्षित के अलावा इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहे मैच के लिए भारत की ओर से हर्षित राणा के अलावा हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। चूंकि टॉस और पिच के अनुसार अंतिम समय पर भी प्लेइंग 11 में बदलाव किया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:  ब्रेकिंग: रोहित-कोहली से लेकर बुमराह तक के छलके आंसू, पूर्व दिग्गज इंडियन क्रिकेटर का हुआ निधन