Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया है, जो फैंस के अनुसार रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं है।
फैंस का मानना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बेस्ट फ्रेंड होने की वजह से स्क्वाड में मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और कैसे हैं उसके आंकड़े, जो फैंस ऐसा कटाक्ष कर रहे हैं।
2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली है सीरीज
उस खिलाड़ी के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। यह मैच 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
वहीं दूसरा टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में 10 से 14 अक्टूबर के बीच चलेगा। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इसमें कप्तान पद की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी है।
रणजी खेलने लायक नहीं है यह खिलाड़ी
फैंस जिस खिलाड़ी को रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) हैं, जोकि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त हैं। मालूम हो कि सुदर्शन को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला था और इस दौरान उन्हें तीन मैचों में खेलने का भी चांस दिया गया।
लेकिन किसी भी मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए। यही कारण है कि फैंस उनसे खफा हैं और उन्हें रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे हैं। हालांकि इस समय वह अच्छे फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि इस बार वह कुछ कमाल कर सकते हैं।
कुछ ऐसा है साईं सुदर्शन का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले साईं सुदर्शन ने अब तक तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 140 रन बनाए हैं। उन्होंने 23.33 की औसत और 41.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 61 रन का है। वहीं ओवरऑल 34 फर्स्ट क्लास मैचों की 58 पारियों में वह 2345 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 213 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 8 ही अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 40.43 और स्ट्राइक रेट 54.14 का रहा है। रिसेंट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की तीन पारियों में क्रमशः 73, 75 और 100 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।