टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में नज़र आ रही है. टीम ने अबतक एक भी मुक़ाबला हारा नहीं है. टीम इंडिया को अब रविवार के दिन फाइनल मुक़ाबला खेलना है. लेकिन इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो खेलने में कुछ ख़ास नहीं है लेकिन फिर भी आप उसको हर स्क्वॉड में देखेंगे.
दरअसल ऐसा माना जाता है की ये खिलाड़ी भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बेहद ख़ास है. यही कारन है की हर बार इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिल जाती है. आइये जानते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसे कोच के फेवरेट होने का मिल रहा जमकर फायदा.
वाशिंगटन सुंदर हैं Gambhir के फेवरेट
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं ये कोच का इतना फेवरेट है की इस खिलाड़ी को टीम में मौका देने की बात आती है तो कोच गंभीर सबसे भीड़ जाते हैं. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑलरॉउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं.
वाशिंगटन सुंदर के बारे में ऐसा माना जाता है की वो कोच गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं. कोच गंभीर लगातार उन्हें मौका दे रहे हैं. जबकि उनके अलावा भी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काबिलियत तो है लेकिन किसी कारन वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
कैसे हैं सुंदर के आंकड़े?
आइये ज़रा एक नज़र वाशिंगटन सुंदर के आंकड़ों पर डालते हैं. वाशिंगटन सूंदर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 23 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4.84 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 24 विकेट चटकाए हैं. वहीं वाशिंगटन ने अब तक 9 टेस्ट के मुक़ाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 3.27 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 25 विकेट चटकाए हैं.
अगर बल्लेबाज़ी के आंकड़ें देखें तो सुंदर ने अब तक कुल 23 एकदिवसीये मुक़ाबले में 23.50 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 329 रन बनाये हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने 42.54 की एवरेज से 468 रन बनाये हैं. बता दें सूंदर चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के साथ हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक एक भी मुक़ाबला इसमें नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 4 बल्लेबाज शामिल