This player is not fit enough to play cricket even on the roof of his house, but will play Champions Trophy on Gambhir's recommendation

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, हो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सबकी मेहनत का गुड़-गोबर कर सकते हैं। चूंकि वह आसान मैच भी कठिन बना देते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कई लोग अपने घर की छत पर खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं। मगर इसके बावजूद उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है।

इस खिलाड़ी को किसी काम का नहीं समझते हैं

kl rahul

दरअसल, जिस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क़ॉड में शामिल किए जाने को लेकर फैंस बवाल मचा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। मालूम हो कि केएल का बीते कुछ समय से प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके चलते उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। उनके खबर प्रदर्शन को देख फैंस उन्हें अपने घर की छत पर खेलने लायक भी नहीं समझते हैं।

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं केएल राहुल

मालूम हो कि केएल राहुल ने साल 2023 के बाद से अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। वहीं अपने अंतिम 14 पारियों में वह सिर्फ 2 बार 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 2 रन बनाया है। इस वजह से उन्हें और अधिक ट्रोल होना पड़ रहा है। उनके इसी खराब प्रदर्शन के चलते उनपर और गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि वह गंभीर के चहेते हैं।

गंभीर के चहेते हैं केएल राहुल

फैंस की मानें तो टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिस वजह से उन्हें वह लगातार टीम इंडिया में मौका दे रहे हैं। मालूम हो कि जब से गंभीर भारतीय टीम के कोच बने हैं तब से गंभीर भारत के लिए लगभग हर वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए हैं।

वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश टीम के साथ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को बड़ा सदमा, बुमराह के बाद अब ये खिलाड़ी भी चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर