This player is not fit enough to play Ranji or even Nepal or Bhutan, but he is playing every match due to Ajit Agarkar's kindness

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में लगभग सभी खिलाड़ी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहा है। मगर इसके बावजूद उसे हर मैच में मौका मिल रहा है, जिस वजह से फैंस का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

इसके चलते फैंस उसे घरेलू क्रिकेट तो दूर बल्कि नेपाल और भूटान जैसी छोटी टीम से भी खेलने लायक नहीं समझ रहे हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर इतना ज्यादा बवाल मचा हुआ है।

इस खिलाड़ी को लेकर मचा हुआ है बवाल

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा बीते करीब 15-16 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। इस वजह से उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा पड़ रहा है। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि कप्तानी में भी वह पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते कई फैंस उन्हें हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने की मांग उठा रहे हैं।

खराब फार्म से जूझ रहे हैं रोहित

rohit sharma

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने अब तक चार पारियों में महज 22 रन बनाया है, जो कि काफी ज्यादा निराश करने वाला है। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में अब तक एक टेस्ट मैच हार चुकी है और दूसरा ड्रॉ रहा है। इस समय इस सीरीज का चौथा और उनकी कप्तानी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो कि मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में भी भारतीय टीम काफी पीछे दिखाई दे रही है और इसमें भी हार सकती है।

अजित अगरकर की मेहरबानी से मिल रहा है मौका!

खराब कप्तानी और खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया की ओर से लगातार मौका मिलने की वजह से कई फैंस अजित अगरकर पर भी सवाल उठा रहे हैं। फैंस का कहना है कि रोहित को चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की मेहरबानी के वजह से लगातार टीम इंडिया में मौका मिल रहा है।

हालांकि अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि यह टेस्ट सीरीज उनकी अंतिम टेस्ट सीरीज होने वाली है और वह टेस्ट को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं। ऐसे में सभी को टेस्ट सीरीज की समाप्ति का काफी बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसके बाद रोहित को लेकर एक बड़ा फैसला आ सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया आ रही सामने! 4 ओपनर 3 विकेटकीपर शामिल