Rohit: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है। क्योंकि, टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, टीम इंडिया को 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
जिसके लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है। जो की जिम्बाब्वे-बांग्लादेश टीम से भी खेलने के लायक नहीं है। लेकिन कप्तान रोहित (Rohit) का चहेता होने के चलते अब ODI सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा।
Rohit के चलते मिली टीम में जगह!
इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले ODI सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह मिली है। लेकिन हर्षित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस युवा गेंदबाज को काफी पसंद करते हैं और अपने चहेते खिलाड़ी में इन्हें रखते हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, हर्षित राणा को इंग्लैंड ODI सीरीज में जगह नहीं मिली है। हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जगह मिली थी।
टी20 सीरीज में भी मिला है मौका
बता दें कि, इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी हर्षित राणा को मौका मिला है। लेकिन उनकी प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल लग रही है। क्योंकि, तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे।
हर्षित राणा को इंग्लैंड सीरीज में चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया गया है। हालांकि, बुमराह फिट रहते हैं तो हर्षित को वनडे में भी मौका मिलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। हर्षित राणा ने अबतक इंडिया के लिए केवल टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा।