Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में फैंस को जिस महामुकाबले का इंतजार था वो अब खत्म हो गया है। आज भारत और पाक के बीच में मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है।

इस मैच में भी टीम का ये खिलाड़ी खेलता नजर आएगा जिसके लिए टेप बॉल से भी खेलना मुश्किल होगा लेकिन उसके बावजूद केवल कप्तान रोहित शर्मा का फेवरेट होने के कारण टीम में लगातार खेलने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन अगर प्रदर्शन के आधार पर टीम में उनकी जगह बिलकुल नहीं बनती है।

रोहित के कारण Champions Trophy में मिल रही है जगह

KL Rahul

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है पहला इसलिए कि यह भारत के चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाना है दूसरा इस मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

लेकिन इस मैच में हार का कारण विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बन सकते हैं क्योंकि केएल राहुल अकसर महत्वपूर्ण मुकाबले में प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं। बता दें राहुल को केवल कप्तान रोहित शर्मा का फेवरेट होने के कारण टीम में जगह मिल नहीं है। बार-बार फ्लॉप होने के भी रोहित राहुल को बैक कर रहे हैं।

क्या IND vs PAK मैच की प्लेइंग में होंगे राहुल?

आज चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे हाइवोल्टेज मुकाबला है। आज दुबई में भारत-पाक की भिड़ंत होने वाली है। इस भिड़ंत से पहले सबकी नजरें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पर टिकी होंगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसे प्लेइंग में जगह देते हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि फेवरेट होने के कारण कप्तान राहुल को ही मौका देंगे क्योंकि ऐसा पहले की मौको पर देखा गया है जब रोहित के विकल्प रहने के बावजूद रोहित ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ही चुना है। साथ ही कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि राहुल टूर्नामेंट के लिए उनके पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

IND vs ENG सीरीज में रहे फ्लॉप

बता दें केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मौका दिया गया थे लेकिन वह उसमें फेल रहे थे। टीम में एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद थे लेकिन उन्हें सीरीज में मौका नहीं दिया गया और बैक टू बैक राहुल को ही प्लेइंग में शामिल किया गया। सीरीज में पहले 2 मुकाबले में राहुल ने 2, 10 रन बनाए थे हालांकि उन्होंने आखिरी मैच में 40 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: बुमराह (कप्तान), जायसवाल (उपकप्तान), रिंकू, शार्दुल, ईशान…2 टेस्ट खेलने पड़ोसी मुल्क जाएगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी होंगे हिस्सा!