Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 से भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से खेलेगा पूरा एशिया कप 2025

This player is not fit to play even in Pakistan's playing 11, but with Gambhir's stubbornness he will play the entire Asia Cup 2025.

Asia Cup 2025 – जैसा की आप सब जानते है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और भारतीय टीम का स्क्वाड भी तय हो चुका है। और स्क्वाड देख कर इस बार टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।  बता दे जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे भरोसेमंद नामों के साथ सेलेक्टर्स ने हर्षित राणा को भी शामिल किया है।

वहीं दिलचस्प बात यह है कि राणा को इंटरनेशनल स्तर पर शायद ही मौका मिला हो और अनुभव के मामले में वे पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में भी फिट न बैठें, लेकिन टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की जिद्द पर उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में जगह दी गई है। तो आइये विस्तार से इस बारे में जाने। 

हर्षित का पाकिस्तान की टीम से तुलना 

Harshit Ranaदरअसल, अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट की बात करें तो शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे पेसर वहां की बॉलिंग अटैक को खतरनाक बनाते हैं। ऐसे में उनकी तुलना में हर्षित राणा अभी बेहद अनुभवहीन और अनटेस्टेड गेंदबाज हैं। शायद, यही वजह है कि क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि राणा की जगह पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में भी नहीं बन सकती।

Also Read – एशिया कप से पहले बोर्ड का सबसे बड़ा एक्शन, इस युवा गेंदबाज पर लगाया बैन

हर्षित राणा का IPL रिकॉर्ड

इसके अलावा हर्षित राणा को IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियां मिलीं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन आईपीएल (IPL) का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होता है। जहां आईपीएल (IPL) में वे सफल रहे, वहीं अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें बड़ा एक्सपोजर नहीं मिला।

टीम इंडिया में हर्षित का रोल 

साथ ही बता दे हर्षित राणा को इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया में बैकअप पेसर के तौर पर शामिल किया गया है। क्यूंकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की मौजूदगी में उन्हें शुरुआती प्लेइंग XI में जगह मिलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनका रोल सिर्फ “बेंच स्ट्रेंथ” तक सीमित रह सकता है।

अर्शदीप सिंह का दबदबा

वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए 63 टी20I मैचों में 99 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर वे सिर्फ एक विकेट और लेते हैं तो T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। लिहाज़ा! ऐसे में अर्शदीप का प्लेइंग XI से बाहर होना नामुमकिन है और हर्षित राणा का मौके का इंतजार लंबा खिंच सकता है।

गंभीर की जिद्द से मिला मौका

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतम गंभीर, जो हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं, उन्होंने हर्षित राणा को मौका दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। याद दिला दे गंभीर पहले KKR में राणा के साथ काम कर चुके हैं और उनके टैलेंट से वाकिफ हैं। शायद, यही वजह है कि उन्होंने सेलेक्टर्स से ज़िद्द की कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट में राणा को स्क्वाड में शामिल किया जाए। लेकिन सवाल यही है कि क्या सिर्फ कोच की पसंद से किसी खिलाड़ी को इतने बड़े टूर्नामेंट में जगह मिलनी चाहिए?

Also Read – TR vs NS, The Hundred 2025 Eliminator, Prediction: काव्या मारन की टीम ने पहली इनिंग में बना दिए इतने रन, तो फ़ाइनल का टिकट पक्का


FAQs

क्या हर्षित राणा को एशिया कप 2025 में खेलने का मौका मिलेगा?
संभावना बहुत कम है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की मौजूदगी में हर्षित राणा का रोल सिर्फ बैकअप पेसर का हो सकता है।
हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह क्यों मिली?
राणा को कोच गौतम गंभीर की सिफारिश पर टीम में शामिल किया गया है। गंभीर KKR के साथ उनके प्रदर्शन से प्रभावित रहे हैं और उन्होंने सेलेक्टर्स से एशिया कप के स्क्वाड में उन्हें जगह देने की जिद्द की।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!