IND vs WI Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होना है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में इसको लेकर चर्चा लगातार हो रही है।
टीम इंडिया दो साल बाद दिल्ली में टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है। यह वेन्यू भारत के लिए काफी शानदार रहा है और पिछले 38 साल से यहां उसे हार नहीं मिली है।
टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में दिल्ली में रहा है दबदबा
वेस्टइंडीज को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत के खिलाफ हर हाल में दिल्ली टेस्ट को जीतना होगा लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। इस वेन्यू पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने दिल्ली में 35 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारत को अपनी आखिरी टेस्ट हार इस वेन्यू पर 1987 में मिली थी।
दिल्ली टेस्ट से पहले रोस्टन चेस की अगुवाई वाली साइड को थोड़ी प्रेरणा इस बात से मिल सकती है कि इस मैदान पर भारत को हराने वाली आखिरी टीम वेस्टइंडीज ही थी। हालांकि, इस बात को लगभग 38 साल गुजर चुके हैं और अब वेस्टइंडीज की टीम उतनी खतरनाक भी नहीं रही है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार भारत को हराने में वेस्टइंडीज को सफलता मिलती है या नहीं।
Delhi Test के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी काफी बात हो रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। टीम इंडिया खेमे से अभी तक ऐसे ही संकेत मिले हैं कि शायद उसी कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे टेस्ट में भी उतरा जा सकता है।
अगर ऐसा होता है तो फिर ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का भी खेलना तय है, जो पिछले कुछ टेस्ट से ज्यादा खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार खिला रहे हैं।
नितीश रेड्डी को दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में भी मिलेगा मौका!
बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने भी इस बात का हिंट दिया कि नितीश रेड्डी हमें दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में भी खेलते नजर आ सकते हैं। डोशेट ने कहा,
“हमारा मानना है कि वह एक शानदार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, एक बल्लेबाज जो सीम गेंदबाजी करता है। नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में सबको दिखा दिया है कि वह बल्लेबाज के तौर पर कितने बेहतरीन हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की सीरीज में, जहां आप कॉम्बिनेशन पर गौर करते हैं, आगे की ओर देखना ज्यादा जरूरी है और यह भी सोचना आवश्यक है कि हम उन्हें कैसे टीम में शामिल कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें खेलने का मौका मिले और अपनी गेंदबाजी को निखारने का मौका मिले। हमें लगता है कि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।”
⚡ India plan to stick with the same XI for the Delhi Test so they can give Nitish Reddy another go with an eye on overseas tour combinations.
Good idea? 🤔#INDvsWI #indiacricket pic.twitter.com/x47qN2tUxu
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 9, 2025
अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं नितीश रेड्डी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले नितीश रेड्डी को बड़ी उम्मीद के साथ इंग्लैंड ले जाया गया था, जहां वह सीरीज के बीच इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे। बाहर होने से पहले नितीश ने 2 टेस्ट खेले थे और 4 पारियों में सिर्फ 45 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया था और 3 विकेट ही झटके थे।
इंजरी से उबरकर नितीश रेड्डी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की और अहमदाबाद में भी खेले। वहां उनकी बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन गेंदबाजी में 16 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए। लगातार साधारण प्रदर्शन के कारण फैंस का सब्र टूटता जा रहा है लेकिन लगता है कि गौतम गंभीर का भरोसा अभी भी नितीश पर कायम है। इसी वजह से उन्हें दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में भी खिलाया जा सकता है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले Delhi Test के पहले दिन का खेल कितने बजे से शुरू होगा?
नितीश रेड्डी ने अभी तक अपने करियर में कितने टेस्ट खेले हैं?
यह भी पढ़ें: Delhi Test के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका