This player is not fit to play IPL, but still got a place in India's Champions Trophy team

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने बीते हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन के लिए एक से एक स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो आईपीएल खेलने के लायक भी नहीं समझा जाता है।

इस खिलाड़ी को नहीं समझा जाता है आईपीएल के भी लायक

washington sundar

दरअसल, जिस खिलाड़ी को आईपीएल के लायक भी नहीं समझा जाता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के 25 वर्षीय युवा ऑल राउंडर वाशिंगटन सुन्दर हैं। मालूम हो कि सुन्दर को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है और इस वजह से उनके फैंस काफी खुश भी हैं। मगर सुन्दर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में भी मौके नहीं मिल पाते हैं और इसी वजह से कई फैंस उनके टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

आईपीएल में भी नहीं मिलता है मौका

ज्ञात हो कि वाशिंगटन सुन्दर ने साल 2017 में भी अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया था। मगर तब से अब तक उन्हें केवल 60 मैच ही खेलने का मौका मिला है। आईपीएल 2022 में उन्हें केवल 9, आईपीएल 2023 में 7 और आईपीएल 2024 में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और उन्हें 3 सीजन में सिर्फ 18 मैचों में सिरकत करने का मौका मिला था। इसका कारण कहीं न कहीं उनका खराब प्रदर्शन है।

कुछ ऐसा रहा है वाशिंगटन सुन्दर का ट्रैक रिकॉर्ड

25 वर्षीय वाशिंगटन सुन्दर ने अब तक 60 आईपीएल मैचों में सिर्फ 37 विकेट लिए हैं और 378 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर उन्होंने 83 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 26.22 की औसत से 944 रन निकले हैं। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है और इसी वजह से उनके टीम में होने पर फैंस भड़के हुए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा भारत, जडेजा-पंत की छुट्टी