Adelaide Test

Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऐडिलेड ओवल (Adelaide Test) मैदान  पर खेल रही है। इस पिंक बॉल डे-नाईट टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारत ने पहले सेशन में ही 81 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।

इस मैच में भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जोकि बेहद खराब दौर से गुजर रहा है वह बल्ले से कोई प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहा है इसके बाद भी उसे टीम में लगातार कोच की जिद्द के कारण टीम मौका दिया जा रहा है।

खराब फॉर्म से गुजर रहा ये दिग्गज खिलाड़ी

Adelaide Test

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का जादू नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में कई टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन शर्मनाक था। अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा।

रोहित का हालिया प्रदर्शन

रोहित की पिछली 5 पारियों की बात करें तो उनमें रोहित ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। साथ ही एडिलेड टेस्ट से (Adelaide Test) पहले हुए PM’s XI प्रैक्टिस मैच में भी वह महज 3 रन पर आउट हो गए थे। उन्होने पिछले कुछ पारियों में 3, 18 & 11, 0 & 8, 2  रनों की पारी खेली है।

मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते दिख रहे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा BGT के दूसरेमैच एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) से टीम में शामिल हो गए हैं। वह एडिलेड टेस्ट में मध्य क्रम में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आए हालांकि उस पोजिशन पर भी रोहित कोई कमाल नहीं दिखा पाए। वह इस नंबर पर भी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बता दें कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में वह 6 नंबर पर ही बल्लेबाजी करते थे।

रोहित का टेस्ट करियर

हालांकि अगर रोहित के टेस्ट करियर पर एक नजर डाले तो वह शानदार रहा है। हिटमैन ने अपने करियर में कुल 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 111 पारियों में उन्होंने 42.27 की शानदार औसत से 4270 रन बनाए हैं। रोहित का बेस्ट टेस्ट स्कोर 212 का है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला सनुहरा मौका