Ranji Trophy: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. वहीं टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने एक बार फिर एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया है जो निरंतर प्लेइंग 11 में फेल हो रहा है लेकिन उसके बावजूद सूर्या अपनी दोस्ती के चक्कर उन्हें लगातार मौके पर मौके दिए जा रहे है.
संजू सैमसन निरंतर हो रहे है टी20 फॉर्मेट में फ्लॉप
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचो टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई लेकिन उसके बावजूद संजू सैमसन हर एक मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. संजू सैमसन ने टी20 सीरीज में खेले पांचवे मुकाबले में महज 16 रनों का योग्यदान दिया. जिस कारण से संजू सैमसन को अब टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट की टीम से बाहर करने की मांग खड़ी होने लगी है.
सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन दोस्त है संजू सैमसन
जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान बने है तब से लेकर अब टीक सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन को निरंतर प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर मौका दे रहे है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था कि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने उन्हें निरंतर प्लेइंग 11 में मौका देने की बात कही है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन इस समय एक अच्छे दोस्त माने जाते है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज में संजू ने बनाए मात्र 51 रन
30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले 5 मैचों में महज 51 रन बनाए है. इस दौरान संजू सैमसन हर एक मुकाबले में शॉट बॉल पर आउट हुए है. टी20 सीरीज में उन्हें 3 बार जोफ्रा आर्चर, 1 बार साकिब महमूद और 1 बार मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. संजू सैमसन के इसी खराब बल्लेबाजी के चलते कई क्रिकेट समर्थक उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने लायक भी नहीं समझ रहे है.
यह भी पढ़े: उमेश यादव का धमाका, 9वें नंबर पर आकर ठोका तूफानी शतक, छक्कों की बरसात से गेंदबाज भी हैरान!