India vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच को टीम इंडिया जीतने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इस वजह से तमाम इंडियन फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
लेकिन इसके साथ ही साथ दुखी भी हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का कोई भी खिलाड़ी भारत को थोड़ी भी चुनौती नहीं दे पा रहा है और इन्हीं सब चीजों के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोस्टन चेस (Rostan Chase) के खिलाफ फैंस ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि वह रणजी क्रिकेट यानी वेस्टइंडीज की डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं हैं। मगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तान बना दिया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और किस वजह से ऐसा कहा जा रहा है।
रोस्टन चेस पर फैंस उठा रहे हैं लगातार सवाल

दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के मौजूदा कप्तान रोस्टन चेस भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक कुछ भी कमाल नहीं दिखा सके हैं। गेंद और बल्ले दोनों से वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से फैंस ने क्रिकेट वेस्टइंडीज पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है कि आखिर किस बिनाह पर उन्हें कप्तान बनाया गया है।
Windies skipper Roston Chase departs for a seven-ball duck! 🦆
Ravindra Jadeja continues his spin havoc — picks up his third wicket! 🇮🇳🤯
🌴 – 107/4 (33.3)#INDvWI #Tests #RavindraJadeja #Sportskeeda pic.twitter.com/QgJtyKsiEH
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 11, 2025
कुछ ऐसा है चेस का प्रदर्शन
अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान रोस्टन चेस के बल्ले से दो पारियों में क्रमश: 24 और 1 रन निकले थे। वहीं उन्होंने दो विकेट चटकाए और अब वह दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में अपनी फर्स्ट इनिंग में वह न तो खाता खोल सके और न ही एक भी विकेट ले सके। दूसरी पारी में भी वह कुछ कर पाएंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
ओवरऑल रिकॉर्ड भी नहीं है बेहद ख़ास
33 वर्षीय ऑलराउंडर रोस्टन चेस का ओवरऑल टेस्ट करियर भी कुछ ज्यादा शानदार नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने इस टीम के लिए 54 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 2404 रन बनाए हैं। उन्होंने नाबद 137 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है।
उनका औसत 25.30 और स्ट्राइक रेट 46.26 का रहा है। इस बीच गेंदबाजी में उन्होंने 79 पारियों में 89 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 60 रन देकर 8 विकेट है।