गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है, जिसे फैंस टेनिस बॉल खेलने लायक भी नहीं समझते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे टेनिस बॉल खेलने लायक भी नहीं समझा जाता है।
ये खिलाड़ी नहीं है टेनिस बॉल खेलने लायक
दरअसल, भारत के जिस खिलाड़ी को टेनिस बॉल खेलने लायक भी नहीं समझा जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि हर्षित राणा ने बीते साल टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और इस साल उन्होंने टी20 व वनडे डेब्यू कर लिया है। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इस वजह से फैंस उन्हें टेनिस बॉल खेलने लायक भी नहीं समझते हैं। फैंस का मानना है कि वह सिर्फ गौतम गंभीर के ख़ास होने की वजह से टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं।
गंभीर के काफी ख़ास मानें जाते हैं हर्षित राणा
बता दें कि हर्षित राणा आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हैं और गौतम गंभीर बीते सीजन इसी टीम के मेंटोर तह। इस वजह से दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे तरह से जानते हैं। लास्ट आईपीएल सीजन हर्षित राणा ने केकेआर की ओर से 13 मैचों में 19 विकेट लिए थे और ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
कुछ ऐसा है हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
23 वर्षीय हर्षित राणा ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट में 4, 1 टी20 में 3 और 1 वनडे में 3 विकेट लिया है। यानी ओवरऑल अब तक 4 मैचों में वह 10 विकेट ले चुके हैं। हालांकि भले ही इस दौरान उन्होंने विकेट लिया है। मगर उन्होंने काफी रन भी खर्चे हैं। उन्होंने टेस्ट में 4.51, टी20 में 8.25 और वनडे में करीब 8 की इकोनॉमी से रन खर्चा है, जोकि काफी खराब है।
अगर हम उन्हें ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो वह इंटरनेशनल के मुकाबले थोड़ा सा सही है। उन्होंने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों की 21 पारियों में 47 विकेट लिए हैं। वहीं 15 लिस्ट ए मैचों में 25 और 26 टी20 मैचों में 31 विकेट लिया है।