टीम इंडिया (Team India) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कई दिग्गज खिलाड़ियों की फ़ॉर्म के ऊपर निर्भर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का खिलाड़ी ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू का मोहताज है लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को लगातार भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अकेले ही भारतीय टीम को मैच जिताने में सक्षम है।
इस खिलाड़ी को नहीं दिया जा रहा है Team India में डेब्यू
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने टेस्ट व टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया है। मगर ओडीआई क्रिकेट में मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि, ये डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में इनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिल सकता है मौका
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब जल्द से जल्द भारतीय ओडीआई टीम में मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में इन्हें भारतीय टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये बैक-अप ओपनर के तौर पर दिखाई देंगे।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 32 मैचों की 32 पारियों में 53.96 की बेहतरीन औसत और 86.19 के स्ट्राइक रेट से 1511 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस को रुला गया ये दिग्गज खिलाड़ी, 38 साल की उम्र में ओपनर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान