Posted inक्रिकेट न्यूज़

KKR की टीम पर अब बोझ बनता जा रहा ये खिलाड़ी, लेकिन मोह माया के चक्कर में शाहरुख़ खान नहीं करते बाहर

KKR

IPL 2025 की शुरुआत हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुरुआती मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेल गया। इस पहले मुक़ाबले में कोलकाता (KKR) की टीम को करारा झटका गया है। डिफेंडिंग चैम्पीयन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना कर पड़ा।

लेकिन कोलकाता (KKR) की टीम को जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उममिएन थी उस खिलाड़ी ने व्यक्त पर टीम का साथ नहीं दिया। ये खिलाड़ी कोलकाता की टीम के लिए बोझ बनता जा रहा है। आइए जानते हैं की आखिर वो खिलाड़ी है कौन।

KKR के लिए बोझ बन गए हैं रसेल

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कल करारी हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में तो कोलकाता के बलेबबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया लेकिन बाद में किसी खिलाड़ी ने कुछ खास नहीं किया। वहीं इस मुकाबले में कोलकाता की टीम को अपने धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये खिलाड़ी अब टीम के लिए बोझ बनता जा रहा है।

ये खिलाड़ी न तो बल्लेबाजी से कुछ खास कर पा रहा और न ही गेंदबाजी से। नाम बड़े और दर्शन छोटे ये कहावत इस खिलाड़ी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। न तो अब रसेल के बल्लेबाजी में वो इन्टेन्ट दिखता है और न ही गेंदबाजी में वैसी धार बची है।

कैसे हैं रसेल के आँकड़ें

कल के ही मुकाबले को देखें तो जहां टीम के एक कर एक विकेट गिर रहे थे, वहीं रसेल ने तब भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया और महज 4 रन बना कर ही वापिस लौट गए। वहीं अगर हम पिछले सीजन को ही देखें तो रसेल का योगदान कुछ ज्यादा खास नहीं देखने को मिल है। पिछले सीजन रसेल ने 15 मैचों में 31.71 की औसत से महज 222 रन ही बनाए थे।

अगर गेंदबाजी के नजर से देखें तो पिछले सीजन रसेल ने 10.05 की एकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए महज 19 विकेट ही चटकाए थे। हलाकि अभी महज एक ही मुक़ाबलें हुए है, देखना होगा की आने वाले मुकाबलों में रसेल कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें : जीत के बावजूद CSK के खिलाफ RCB की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव, देवदत्त-सुयश की छुट्टी, तो भुवनेश्वर-चिकारा को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!