टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी से भले ही इस्तीफा दे दिया हो लेकिन आज भी निर्णय लेने से पहले इनकी सलाह अवश्य ली जाती है। विराट कोहली के साथ खेलने वाले कई खिलाड़ी आज भी भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एक खिलाड़ी को छोड़कर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी ठीक रहा है।
यह खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए खराब प्रदर्शन कर रहा है और इसे मैनेजमेंट बाहर नहीं कर पा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि, इस फ्लॉप खिलाड़ी को भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से मौके दिए जा रहे हैं। अगर कोहली न हों तो फिर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौके नहीं दिए जाएंगे।
Virat Kohli की वजह से मिल रहे हैं इस खिलाड़ी को मौके

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जब भारतीय टीम के कप्तान थे तो ये बतौर कप्तान मोहम्मद सिराज को लगातार मौके दे रहे थे। मगर सिराज का प्रदर्शन कोहली की कप्तानी में भी औसत दर्जे का था और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब जब रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं तब भी इन्हें मौके दिए जा रहे हैं लेकिन इनके प्रदर्शन में कुछ भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
लगातार खराब फेल हो रहे हैं सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुना गया है और इस दौरे पर ये भारतीय टीम के लिए लगातार फेल हो रहे हैं। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम की आज जो स्थिति बनी हुई है उसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का है। मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज के खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
बेहद ही औसत दर्जे का है प्रदर्शन
अगर बात करें मोहम्मद सिराज के आकड़ों की तो इनके आकडे बेहद ही औसत दर्जे के हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 34 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 3.40 की इकॉनमी रेट और 29.69 की औसत से 93 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 44 मैचों में 5.18 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 में इनके नाम 16 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! भारत को मिला नया कप्तान, तो अय्यर-राहुल फिर नजरअंदाज