Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के लिए अपना आखिरी एशिया कप खेल रहा ये बूढ़ा खिलाड़ी, अगले सीजन स्क्वॉड में ही नहीं मिलेगा मौका

Asia Cup 2025

Asia Cup: फैंस एशिया कप (Asia Cup) के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार केवल कुछ दिनोंं का है, क्योंकि 10 दिनों के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट के लिए यूएई को छोड़कर बाकी की सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त को ही कर दी थी। स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके लिए यह आखिरी एशिया कप (Asia Cup) साबित हो सकता है। इसके बाद वह अगले एशिया कप में स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं होंगे। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-

आखिरी एशिया कप खेल रहा ये खिलाड़ी

Suryakumar Yadav

एशिया कप में भारत के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। जिसके लिए पहले ही बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा हो चुकी है।इस टीम में बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी का चुनाव किया है जोकि इसके बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम क कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।

सूर्या पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं और बोर्ड ने उन्हें इस टूर्नामेंट भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। भले ही एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सूर्यकुमार यादव के लिए यह आखिरी एशिया कप हो सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत को मिला दूसरा Sachin Tendulkar, हर टूर्नामेंट में जड़ रहा शतक, रणजी ट्राफी में शतक के बाद दलीप ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

उम्र कर सकता है करियर खत्म

कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 के बाद अगले एशिया कप में खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव फिलहाल 34 साल के हैं और अगले एशिया कप तक वह लगभग 36 साल के हो जाएंगे। बढ़ती उम्र के साथ सूर्या का टीम में बने रहना मुश्किल होगा। क्योंकि टीम में पहले से ही कई युवा खिलाड़ी आ रही है और साथ ही बीसीसीआई भी सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार कर युवाओं को मौका दे रही है।

सूर्या का कप्तानी करियर

सूर्यकुमार यादव को पिछले रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था। सूर्या की कप्तानी में  भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानरदार रहा है। उनकी कैप्टनसी में भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। सूर्या ने अब तक 22 टी20 मुकाबले में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें भारत को 17 मैचों में जीत मिली है और महज 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

अगर सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में केवल 1 ही टेस्ट मैच में केवल 8 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं। वहीं सूर्या ने 83 मैच में 79 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं।

FAQs

सूर्यकुमार यादव ने कितने मैच भारत की कप्तानी की है?
सूर्यकुमार यादव ने 22 टी20 मैच भारत की कप्तानी की है।
एशिया कप में भारत को किस टीम के साथ पहला मुकाबला खेलना है?
एशिया कप में भारत को यूएई के साथ पहला मुकाबला खेलना है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनने से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी टीम में मिलती है जगह

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!