This player is sitting in Team India on the basis of his 'yes man' attitude, otherwise he is not even fit to play Ranji

Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंट की खान है। भारत के हर गली मोहल्ले में कई स्टार खिलाड़ी मिल जाएंगे और उनमें से कई टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहते हैं। जबकि कइयों को काफी परिश्रम के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिल पाता। वहीं कई खिलाड़ी फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने रहे रहते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वह केवल जी हजुरी करने की वजह से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना हुआ है। वरना वह रणजी खेलने के लायक भी नहीं है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर यह बात कही जा रही है।

इस खिलाड़ी को रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं फैंस

Shubman Gill

दरअसल, भारतीय फैंस जिस खिलाड़ी को रणजी खेलने लायक तक नहीं समझ रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। मालूम हो कि 25 वर्षीय शुभमन गिल ने अपने अंतिम 10 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं, जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। उन्होंने अपना आखिरी शतक चेन्नई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़ा था। उसके बाद से ही वह फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में 119* रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से ही उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। गिल ने उसके बाद केवल एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस समय वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दे रहे हैं और वहां भी उन्होंने 3 पारियों में क्रमशः 31, 28 और 1 रन की पारी खेली है। इस वजह से फैंस उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है।

कुछ ऐसे हैं शुभमन गिल के आंकड़े

भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक शुभमन गिल ने अब तक 31 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 1860 रन बनाए हैं। जबकि 47 वनडे में 2328 और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 578 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने टेस्ट में 5, वनडे में 6 और टी20 में 1 शतक जड़ा है। केवल 25 साल की उम्र स्टार ओपनर्स में शुमार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर