Gambhir – दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक नाम बार-बार चर्चा में रहा, लेकिन इस पर भी टीम की फाइनल लिस्ट में वह खिलाड़ी नज़र नहीं आया! क्योंकि माना जा रहा था कि ये खिलाडी, कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ियों में गिने जाने की वजह से मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gambhir) ने उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया। तो आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है।
सरफ़राज़ ने दी फिटनेस और समर्पण से दी मिसाल
आपको बता दे कोच गौतम गंभीर (Gambhir) के कारन इंडिया टीम से बाहर होने के बावजूद सरफराज खान ने क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई। ऐसा इसलिए क्यूंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे पहले से काफी दुबले-पतले नजर आए। दरअसल, उन्होंने पिछले एक साल में 17 किलो वजन कम करके खुद को फिटनेस के नए स्तर पर पहुंचा दिया है। और तो और वो इन दिनों वे मुंबई क्रिकेट की ऐतिहासिक कंगा लीग में खेल रहे हैं, जो बारिश के मौसम में जुलाई से अक्टूबर तक चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेली जाती है।
Also Read – ऑक्शन से पहले CSK में होगा बड़ा बदलाव, 10 खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
कंगा लीग में खेलने का फैसला
बता दे सरफराज का कहना है कि उन्होंने अपने पिता और कोच नौशाद खान से सुना था कि कैसे सुनील गावस्कर इंग्लैंड दौरे से लौटते ही कंगा लीग खेलने उतर गए थे। दरअसल, वे मानते हैं कि अगर गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने इस लीग से दूरी बनाई होती, तो शायद वे लेजेंड न बन पाते। और इसी सोच के साथ सरफराज ने इस कठिन टूर्नामेंट में खेलने का निर्णय लिया।
शानदार फॉर्म का प्रदर्शन
साथ ही बता दे पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस्लाम जिमखाना के खिलाफ 42 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ख़बर ये भी है कि मैच से आधा घंटा पहले ही वे मैदान पर पहुंच गए थे ताकि खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर सकें। और कोच गौतम गंभीर (Gambhir) को मज़बूर कर खुद टीम इंडिया में अपनी जगह बना सके
वापसी की उम्मीद लेकिन मौका नहीं
इसके अलावा सरफराज का घरेलू और इंडिया ए में प्रदर्शन मजबूत रहा है। रिकॉर्ड के हिसाब से 6 टेस्ट में 37.10 की औसत से 371 रन और हाल ही में इंडिया ए के लिए 92 रन की शानदार पारी। और तो और, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 150 रन बनाकर टीम को मजबूती दी थी।
बता दे यह उनकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी थी और उन्होंने 195 गेंदों में 18 चौके और 3 छक्के जड़े। ऐसा कर वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में 0 और 150+ स्कोर किया। लिहाज़ा इसके बावजूद, कोच गौतम गंभीर (Gambhir) का रुख उनके प्रति सख्त माना जा रहा है।
साथ ही क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि गंभीर (Gambhir), रोहित शर्मा के करीबी खिलाड़ियों को खास प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। शायद इसी वजह से सरफराज, जिनका नाम रोहित के फेवरेट्स में आता है, टेस्ट टीम का हिस्सा होने से वंचित रह गए।
Also Read – AUS vs SA: कंगारुओं के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, एक शतक के दम पर बना डाले 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स