रोहित शर्मा से दुश्मनी की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी रनों के अंबार के बावजूद हिटमैन ने लेने से किया मना 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): क्रिकेट में हमें कई बार देखने को मिला है कि जब किसी कोच या कप्तान को कोई खिलाड़ी पसंद नहीं होता है, तो उसे टीम से बाहर कर देते हैं. अब ऐसा ही एक मामला एक भारतीय खिलाड़ी के लिए नजर आ रहा है.

दरअसल, इस खिलाड़ी ने वर्तमान में चल रही दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उसे टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं और इसी वजह से इस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को Rohit Sharma ने लेने से किया मना

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं. किशन इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और वहाँ पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

किशन ने इंडिया ‘सी’ के लिए खेलते हुए इंडिया ‘बी’ के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए शतकीय पारी खेली. ईशान ने इस दौरान 126 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली.

बुचि बाबू टूर्नामेंट में भी Ishan Kishan ने लगाया था शतक

रोहित शर्मा से दुश्मनी की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी रनों के अंबार के बावजूद हिटमैन ने लेने से किया मना 2

दरअसल, ये पहला मौका नहीं है जब ईशान ने ऐसी पारी खेली है बल्कि इससे पहले भी वे बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं. किशन ने उस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी की थी और 2 मैच खेलते हुए एक शतक लगाया था.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया और पाने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. हालाँकि, वे चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल सके थे लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ Rohit Sharma ने टीम इंडिया में नहीं दिया मौका

बता दें कि किशन को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. दरअसल, किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था और उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ भी किशन को रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी है. उनके लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. अब देखना होगा कि उन्हें टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में कोहराम मचा रहे मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह से दुश्मनी के चलते नहीं मिल रहा मौका