BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को अच्छी खासी सैलरी देता है ताकि वे सभी सुविधाएँ प्राप्त कर सकें। हालाँकि, टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी है, जो करोड़ों रुपए लेकर भी टीम के लिए अकसर उपलब्ध नहीं होता है.
दरअसल, खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर ध्यान रखना होता है और हमने देखा है कि कई प्लेयर टीम इंडिया से खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं लेकिन में लगातार एक के बाद मुकाबले खेलते हैं. ऐसे में अब भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी ऐसे प्लेयर में शामिल हैं, जो अकसर चोटिल ही रहते हैं.
हार्दिक को BCCI देती है करोड़ों रुपए
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारत के अहम हिस्सा हैं और बहुत ही महत्तवपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऐसे में जब भी वे टीम से बाहर होते हैं तो भारत का संतुलन बिगड़ जाता है क्योंकि वे बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही कारगर साबित होते हैं.
BCCI के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक को A कैटेगरी में रखा गया है और इसमें शामिल खिलाड़ियों को बोर्ड साल के 5 करोड़ रुपये देती है. इसके अलावा खिलाड़ी को मैच खेलने के हिसाब से उन्हें मैच फीस भी मिलती है.
अकसर चोटिल रहते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का चोटों से गहरा नाता रहा है और इसी वजह से वे टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आते हैं. पांड्या लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. हाल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से भी अपना नाम निजी कारणों की वजह से वापस ले लिए था.
हार्दिक आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसके बाद लंबे समय तक बाहर रहने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 के जरिये वापसी की थी. पांड्या अब तक टीम इंडिया के लिए लंबे-लंबे समय तक बाहर रहे हैं लेकिन वे आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं.
टेस्ट मैचों में नहीं लेते हैं हिस्सा
हार्दिक टीम इंडिया के लिए सिर्फ सीमित ओवर प्रारूप में खेलते हुए नजर आते हैं और वे टेस्ट मैचों में नहीं खेलते हैं. इसका सबसे कारण उनकी खराब फिटनेस बताई जाती है क्योंकि इस फॉर्मेट में लगातार 4 या 5 दिनों तक मुकाबले खेलने होते हैं.
हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यानी पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेले लगभग 6 साल हो गए हैं और वे इस प्रारूप में दिखाई नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें: काव्या मारन का बड़ा फैसला, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को किया रिलीज! ये 8 बड़े खिलाड़ी भी SRH से किये गए बाहर