चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के साथ साथ दुबई में किया जायेगा. सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे और एक सेमीफइनल भी अभी दुबई में होना तय है और अगर भारतीय टीम फाइनल में जाती है तो फाइनल भी दुबई में खेला जायेगा.
ये चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन है और भारतीय टीम इस ट्रॉफी को एक बार जीत चुकी है जबकि एक बार ये ट्रॉफी श्रीलंका के साथ शेयर हुई है, लेकिन इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे कि कौन सा ऐसा भारतीय कप्तान है जो चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 1 रन ही बना सका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए अज़हर
दरअसल ये खिलाड़ी और कप्तान कोई और नहीं बल्कि भारत के कलाई के जादूगर मोहम्मद अज़हरुद्दीन है. अज़हरुद्दीन ने सिर्फ एक बार ही इस चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की है और उसमें टीम इंडिया ने दो मैच खेले थे जिसमें अज़हर सिर्फ 1 रन बनाने में सफल हुए थे. आपको बता दें, कि इसके पहले चैंपियंस ट्रॉफी का नाम विल्स इंटरनेशनल कप हुआ करता था.
1998 विल्स कप खेला है अज़हर ने
विल्स इंटरनेशनल कप 1998 में अज़हर ने कप्तानी की थी और ये टूर्नामेंट तब नाकआउट टूर्नामेंट होता था जिसमें एक भी मैच हारने पर टीम बाहर हो जाती थी. भारतीय टीम ने 1998 में उस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें अज़हर डेमियन फ्लेमिंग की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए थे. अज़हर उस मैच में खता भी नहीं खोल सकें थे.
हालाँकि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 148 और अजय जडेजा के 71 रनों की बदौलत इंडिया ने 307 रन बनाये थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ढेर हो गयी थी. जिसमें मार्क वॉ ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये थे और भारतीय टीम सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर गई थी.
Champions Trophy में सिर्फ 1 रन हैं अज़हर के नाम
इंडिया का अगला मैच वेस्टइंडीज के साथ था. जिसमें भारतीय टीम ने फिर से पहले बल्लेबाजी की. जिसमें अज़हर ने इस बार अपना खाता तो खोल लिया लेकिन वो सिर्फ खाता खोल कर ही आउट हो गए. भारतीय टीम ने 242 रन बनाये जिसे वेस्टइंडीज ने आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. अज़हर ने इस मैच में 4 गेंद में 1 रन बनाया था. हालाँकि इसके बाद अज़हर कभी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेले एस्लिये उनके नाम अभी तक सिर्फ 1 रन ही है.
Also Read: कोहली का रणजी में कमाल, 823 मिनट तक क्रीज पर टिके, 300 रन बनाकर नॉट OUT