Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया की जेठानी है ये खिलाड़ी, सीनियर होने का खूब उठता फायदा, साथी खिलाड़ियों पर जमकर चलाता हुक्म

16-member Indian team revealed for New Zealand ODI series, 9 married players get chance
16-member Indian team revealed for New Zealand ODI series, 9 married players get chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही मैदान पर जीत के लिए मशहूर हो, लेकिन ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानियां भी कुछ कम रोचक नहीं होतीं। खिलाड़ियों के बीच की बॉन्डिंग, मस्ती और कभी-कभी सीनियरिटी के नाम पर चलने वाले ‘ऑर्डर्स’ — इन सब पर हाल ही में एक ऐसा दिलचस्प खुलासा हुआ, जिसने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हुए बड़े खुलासे 

टीम इंडिया की जेठानी है ये खिलाड़ी, सीनियर होने का खूब उठता फायदा, साथी खिलाड़ियों पर जमकर चलाता हुक्म 1

दरअसल, नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में भारतीय क्रिकेट के चार चमकते सितारे एक साथ पहुंचे — ऋषभ पंत, गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा। शो के दौरान कई मजेदार किस्से सामने आए, लेकिन एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा।

कपिल शर्मा का सवाल, “कौन है टीम का जेठानी टाइप खिलाड़ी?” शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जब यह सवाल पूछा कि टीम इंडिया में वो कौन है जो हमेशा हुकुम चलाता है, जैसे हर घर में एक ‘जेठानी’ होती है, तो जवाब में जो नाम सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया।

ऋषभ पंत, जो फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं, हंसते हुए बोले,  “रोहित भाई हैं वैसे तो हमारे… लेकिन थोड़ा खुलकर आ जाते हैं।”

गंभीर तुरंत रोहित के बचाव में उतरे

यह सुनते ही पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा। इसपर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तुरंत चुटकी ली और कहा, “अब तो रिटायर हो गया है… मैंने कहा, रोहित का नाम ले ले, अब तो रिटायर हो गया!” उनकी इस टिप्पणी ने दर्शकों और मेहमानों को फिर से हंसने पर मजबूर कर दिया।

वहीं शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू भी चुप नहीं रहे। उन्होंने पंत की मासूम सी चुगली सुनते ही तुरंत कहा,  “अरे बदमाश!”

Also Read: साईं किशोर ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान

रोहित शर्मा का प्रभाव, रिटायरमेंट के बाद भी बरकरार!

दरअसल, दिलचस्प बात यह है कि भले ही रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया पर उनका असर अब भी गहराई से महसूस किया जा रहा है।

पंत की इस मजेदार टिप्पणी से साफ झलकता है कि रोहित न सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर ‘सीनियर मेंबर’ भी टीम में एक मजबूत और मजेदार शख्सियत रहे हैं, जिनकी बातें ड्रेसिंग रूम में ‘अंतिम आदेश’ की तरह मानी जाती थीं।

रोहित की कप्तानी में जीता टी20 वर्ल्ड कप, फिर लिया अलविदा

याद दिला दे रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर का एक यादगार पल तब आया जब उन्होंने जून 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि 11 साल के आईसीसी खिताबी सूखे को खत्म करने का प्रतीक थी। साथ ही भारत ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप फिर से अपने नाम किया।

उसके तुरंत बाद रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद।

शो के दौरान मौजूद बाकी खिलाड़ियों की गतिविधियां भी कम रोचक नहीं थीं।

  • गंभीर और पंत जहां इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए व्यस्त हैं,
  • वहीं युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड में ही मौजूद हैं।
  • उधर अभिषेक शर्मा क्रिकेट से कुछ वक्त का ब्रेक ले चुके हैं, लेकिन जल्द ही वे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ‘शेरे पंजाब टी20 ट्रॉफी’ में एक्शन में नजर आएंगे।

रोहित शर्मा ने भले ही दो प्रमुख फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी की छाप अब भी बाकी है। ड्रेसिंग रूम में उनके अंदाज़, उनकी मजाकिया सख्ती और कप्तानी का स्टाइल — आज भी युवा खिलाड़ियों की जुबान पर छाया हुआ है।

Also Read: आंद्रे रसल-सुनील नारायण समेत KKR फ्रेंचाइजी ने सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सब हुए रिलीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!