Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान का टी20 कप्तान हैं ये खिलाड़ी, लेकिन PSL के प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिल रही जगह

पाकिस्तान का टी20 कप्तान हैं ये खिलाड़ी, लेकिन PSL के प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिल रही जगह 1

एक तरफ जहां देशभर में IPL की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में PSL खेला जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित एक पेशेवर ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग है। इसकी स्थापना 2015 में हुई थी और इसका पहला सीज़न 2016 में खेला गया था।

अब 2025 में एक बार फिर से पाकिस्तान में PSL की धूम देखने को मिल रही है। यहां कई विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन इस बार PSL में पाकिस्तान टी20 क्रिकेट के कप्तान अपना जलवा दिखा पाने में नाकाम रहे हैं। जिस वजह से वो अब प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं बन पा रहे।

सलमान अली आगा को नहीं मिल पा रही PSL की प्लेइंग 11 में जगह

पाकिस्तान का टी20 कप्तान हैं ये खिलाड़ी, लेकिन PSL के प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिल रही जगह 2

सलमान अली आगा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में खेल रहे हैं। वह इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने केवल 2 मैच खेले हैं और महज 71 रन ही बनाए हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं वो 8 मैचों में PSL में नहीं खेले हैं। उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया है।

ऐसे में पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान सलमान अली आगा ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत के बाद तेज गेंदबाज हसन अली और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के पाकिस्तान T20I टीम में वापसी की संभावना के संकेत दिए हैं। कराची किंग्स के लिए खेलने वाले हसन अली ने PSL 2025 में सिर्फ चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, फरहान इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं और अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। 29 वर्षीय फरहान ने अब तक टूर्नामेंट में चार मैचों में 214 रन बनाए हैं।

आगा ने कही ये बात

आगा ने पाकिस्तान के एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, “मैं उन खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस पर कड़ी नज़र रख रहा हूँ जो आगे चलकर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं या जिनकी अगुआई मुझे करनी पड़ सकती है।

टूर्नामेंट अभी भी शुरुआती दौर में है – प्रत्येक टीम ने अभी तक केवल दो या तीन मैच खेले हैं।” “लेकिन एक बार जब हम सात या आठ मैच खेल लेंगे, तो हमें यह स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा, ”हसन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं और फरहान जिस तरह की फॉर्म दिखा रहे हैं, वे निश्चित रूप से रडार पर होंगे।” आगा सलमान ने पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए दो मैचों में 71 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के लिए खराब रहा यह साल

पाकिस्तान के लिए यह साल अब तक निराशाजनक रहा है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी, जिसकी मेज़बानी उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार और वनडे सीरीज में भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान अब 31 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा और उसके बाद इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इतने ही वनडे मैच खेलेगा।

ये भी पढ़ें: पिछले 18 साल से खेल रहे IPL के 2 बदनसीब बल्लेबाज, कभी नहीं जीत पाए ऑरेंज कैप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!