Team India

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अब तक अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. वे इसी आस में बैठे होते हैं कि उन्हें कभी न कभी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा.

हालाँकि, ऐसा नहीं होता है और फिर एक समय आता है, जब उन्हें अपने संन्यास की घोषणा करनी पड़ती है. इसी कड़ी में अब एक खिलाड़ी शामिल है, जिसको एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तक ने ठुकरा दिया लेकिन इसके बाद भी अब तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने अब तक नहीं किया है संन्यास का ऐलान

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) हैं. मोहित लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अब तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है.

मोहित को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में ही बाहर कर दिया गया था और उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी उन्हें मौका नहीं दिया. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में वापसी की आस है और अब तक संन्यास नहीं लिया है.

9 सालों से Team India से बाहर चल रहे हैं मोहित शर्मा

अगर मोहित की बात करें तो वे टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट खेल चुके हैं. हालाँकि, उन्हें भारत की तरफ से पिछले 9 सालों से खेलने का मौका नहीं मिला है और उन्हें आगे भी मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

मोहित आखिरी बार नीली जर्सी के लिए साल 2015 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. शर्मा ने भारत के लिए आखिरी मैच 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था, जो कि एक वनडे मैच था. इसके बाद वे दोबारा अब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

मोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर

अगर मोहित के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेला है. अनुभवी तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 26 वनडे मैच खेलते हुए 31 विकेट अपने नाम किये हैं.

इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6 से कम की रही है. इसके अलावा 8 टी-20 मैच में खेलते हुए उनके नाम पर 6 विकेट दर्ज हैं, जिसमें मोहित की इकोनॉमी 8.4 की रही है.

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट के बीच लगा टीम को 440 वोल्ट का बड़ा झटका, कोहली का चहेता ऑलराउंडर खिलाड़ी 4 महीने के लिए हुआ बाहर