Pakistan vs South Africa, 1st Test: एक समय पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी दुनिया भर में अपना दबदबा कायम रखते थे। लेकिन आज के समय कई खिलाड़ी पूरी तरह से फुस्स हो गए हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पाकिस्तान में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं बचा है। मगर फिर भी उसे हर बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल जाता है।
इस खिलाड़ी को हर बार मिल जाता है मौका

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम (Babar Azam) हैं। मालूम हो कि 30 वर्षीय बाबर आजम साल 2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें बार-बार लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है। यही कारण है कि कई फैंस उन्हें अब पाकिस्तान में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था अंतिम शतक
बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर में अब तक नौ शतक जड़े हैं। उन्होंने अपना नवां और अंतिम शतक साल 2022 में कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने इस दौरान 161 रन बनाए थे। उसके बाद से वह लगातार हर मैच में फ्लॉप होते चले आए हैं। उन्होंने उसके बाद सिर्फ तीन बार 50 रन का आंकड़ा छुआ है।
वहीं उन्होंने लास्ट इंटरनेशनल शतक नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़ा था। बाबर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 30 अगस्त, 2023 को 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने उस दिन 151 रन की पारी खेली थी।
Babar Azam has now gone 73 innings without scoring a century, dismissed today for just 23 runs
Last Century came vs Mighty Nepal.
He Averages only 23.57 in Last 14 Test matches!#PAKvsSA pic.twitter.com/BzenETtAFD
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 12, 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हुए फ्लॉप
इस समय गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (Pakistan vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले पारी में भी बाबर आजम फ्लॉप रहे। वह 48 गेंद में 23 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए और दूसरी पारी में भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद करना बेवकूफी होगी।
कुछ ऐसा है बाबर आजम का ओवरऑल करियर
बाबर आजम ने ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों की 109 पारियों में 4258 रन बनाए हैं। उनका औसत 42.58 और स्ट्राइक रेट 54.33 का है। उन्होंने 9 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 196 है।
ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 322 मैचों की 361 पारियों में 14772 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 196 का औसत 45.87 और स्ट्राइक रेट 80.79 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 31 शतक और 102 अर्धशतक जड़े हैं।