चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में अपने अभियान का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज यानी की 11 अप्रैल के दिन अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए दिखाई देगी। यह मुकाबला चेन्नई की टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इस मुकाबले में भी चेन्नई को हर मिल गई तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर हो जाएगी।
इस मुकाबले के पहले ही एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उसे वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक को गद्दार कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार धोनी ने अपने पुराने सिपाही को गद्दार क्यूँ कहा?
CSK छोड़ने वाले ब्रावो को धोनी ने कहा गद्दार

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सीनियर खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कोलकाता के खिलाफ मैच के लिए अभ्यास कर रहे थे इस दौरान जब उनसे मिलने कोलकाता नाइट राइडर्स के मैटर ड्वेन ब्रावो आए तो ब्रावो को देखते ही एस धोनी ने इन्हें गद्दार कह दिया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ब्रावो ने चेन्नई के लिए 10 सालों तक खेला है और इस दौरान इन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई मैचों में चेन्नई को जीत दिलाई है लेकिन इसके बावजूद एमएस धोनी ने इन्हें गद्दार कह दिया।
MS🫂DJ : MISS THIS VIBE! 💛✨#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/IlSd876zes
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 11, 2025
कोलकाता के मेंटर हैं ड्वेन ब्रावो
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर थे लेकिन जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच जुड़े तो यह पद रिक्त हो गया। उनकी जगह पर मैनेजमेंट ने कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को यह जिम्मेदारी सौंपी। हालांकि उस वक्त भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि, हो सकता है कि चेन्नई अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे ब्रावो को मैनेजमेंट में कोई ना कोई पद दे दे लेकिन चेन्नई ने ऐसा नहीं किया और ब्रावो कोलकाता के साथ जुड़ गए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल 2022 के बाद ब्रावो ने 2 सालों तक चेन्नई की मैनेजमेंट के साथ काम किया है।
इसे भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ के फैसले के खिलाफ हुआ उनका ही चेला, मिड IPL सीजन छोड़ने जा रहा राजस्थान रॉयल्स