Pakistan Cricket Team: इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया और इस टीम से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाा दिया गया है।
इसी के साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर होने के बाद एक खिलाड़ी ने अमेरिका की टीम के साथ जुडने का फैसला कर लिया है। इस खबर के बाद पाकिस्तान के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस खिलाड़ी ने छोड़ा Pakistan Cricket Team का साथ

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया उसमें से कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी बीच खबर आई है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर होने के बाद एक खिलाड़ी ने अब अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) हैं।
अमेरिका के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं अली खान
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अली खान (Ali Khan) अमेरिका की टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्होंने इस टीम के लिए बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में बेहतरीन खेल दिखाया था और ये अब नेपाल के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होने आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR में भी ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और ये दुनिया भर की लीग में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं।
कुछ इस प्रकार से हैं अली खान के आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अली खान (Ali Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 15 ओडीआई मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 14 टी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।