Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट के मैदान में अपना पदार्पण 16 साल की उम्र में किया था और इनके नाम सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज था। जब सचिन ने क्रिकेट के मैदान में महज 16 साल की किशोर अवस्था में डेब्यू किया था उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, अब शायद ही कोई खिलाड़ी इतनी कम उम्र में अपना डेब्यू कर पाए।

लेकिन महज 7 सालों के बाद ही एक पाकिस्तान के खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। हालांकि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी आज गुमनामी भरी जिंदगी गुजार रहा है।

साल 1989 में किया था Sachin Tendulkar ने डेब्यू

क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची के मैदान में किया था। इसके कुछ दिनों के बाद गुजरावाला के मैदान में तेंदुलकर ने ओडीआई क्रिकेट में भी अपना पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ ही किया और साल 2013 तक इन्होंने क्रिकेट के खेल में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान तेंदुलकर ने 34257 रन बनाए और 201 इंटरनेशनल विकेट भी अपने नाम किए।

हसन रजा ने किया था 13 साल की उम्र में डेब्यू

Hasan Raza
Hasan Raza

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा को पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के द्वारा बहुत जल्द ही राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया था। हसन रजा ने अपना पदार्पण साल 1996 में 13 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इनके डेब्यू को देखने के बाद सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे थे कि, ये बच्चा क्रिकेट के खेल में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा और हुआ भी कुछ इस प्रकार ही।

इस प्रकार का रहा करियर

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे हसन रजा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही छोटा रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेलते हुए कुल 7 टेस्ट मैचों में 26.11 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इसके साथ ही ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 16 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.61 की औसत से 242 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – मेलबर्न टेस्ट से पहले बढ़ी रोहित-गंभीर की टेंशन, भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले को पैट कमिंस ने टीम में किया शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...