Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टूटी कमर के बावजूद इस खिलाड़ी ने गेंदबाज़ों का जीना किया मुश्किल, 5 मैच में 4 फिफ्टी जड़ मचाया हड़कंप

Player

Player: IPL 2025 ने लगभग-लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है। जिसमें हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ी निखरकर सामने आ रहा है। इस आईपीएल एक खिालड़ी (Player) ऐसा है जिसे आईपीएल शुरु होने से पहले सभी टीमें काफी हल्के में रही थी।

इंजरी के कारण गेंदबाजों को यह खिलाड़ी अपना सबसे आसान टारगेट लग रहा था लेकिन उसने गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया है। उन्होंने 5 गेंद में 4 अर्धशतक जड़ दिए हैं। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है।

5 मैच में 4 फिफ्टी जड़ मचाया हड़कंप

Mitchell Marsh

यहां पर लखनऊ सुपर किंग्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की बात हो रही है। मार्श का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है। उन्होंने 5 मैच में 4 अर्धशतक जड़कर सबको अपना मुरिद बना लिया है।

आज मार्श की बल्लेबाजी की चर्चा चारों ओर हो रही है। मार्श ने अभी तक 5 मैच में 53 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इसके साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें मार्श ने DC, SRH, MI और KKR के खिलाफ क्रमशः 72, 52, 60 और 81 रनों की पारी खेली। ये आईपीएल सीजन मार्श के करियर का सबसे अच्छा सीजन माना जा रहा है।

इंजरी के कारण नहीं कर सकते गेंदबाजी

बता दें मिचेल मार्श लीग से पहले पीठ की इंजरी से जूझ रहे थे। अपनी इंजरी के कारण ही मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्होंने सीधा आईपीएल में एंट्री की। हालांकि आईपीएल में भी मार्श को केवल बल्लेबाजी की ही अनुमति मिली है। ऑलराउंडर अभी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, उनके डॉक्टर्स ने उन्हें गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी है। वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है।

KKR के खिलाफ खेली 81 रनों की शानदार पारी

कल पिछले साल की चैंपियन केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। मिचेल मार्श ने 48 गेंदों का सामना करके 168.75 की स्ट्राइक रेट से 81 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। मिचेल मार्श की इस पारी की बतौलत एलएसजी का स्कोर 3 विकट के नुकासन पर 238 रनों की पारी खेली। बाद में एलएसजी ने मैच को 4 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: रन मशीन या हार की गारंटी? जब-जब चला इस खिलाड़ी का बल्ला, तब-तब हारी मुंबई इंडियंस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!