टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव तक पहुँच चुकी है. इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके है और अंतिम मैच सिडनी में खेला जायेगा. टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है.
इस सीरीज में पीछे होने की वजह से टीम इंडिया का ये सीनियर खिलाड़ी है जो बहुत समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है. इस खिलाड़ी की जैसी फॉर्म है उस हिसाब से इसे ज़िमबाब्वे टीम में जगह नहीं मिल सकती है लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलने में लगा हुआ है.
Team India के कप्तान की प्लेइंग एलेवेन में जगह पर सवाल
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा की ख़राब टेस्ट फॉर्म अभी भी जारी है. जिसका नतीजा टीम इंडिया को लगातार हार के साथ उठाना पड़ रहा है. रोहित रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है जो फील्ड में उनकी कप्तानी में भी झलक रहा है.
रोहित काफी डिफेंसिव कप्तानी कर रहे है और डिफेंसिव प्लेइंग एलेवेन के साथ मैच में उतर रहे है जिसकी वजह से विपक्षी टीम कभी दबाव में नजर नहीं आती है. रोहित शर्मा टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी है लेकिन फिर भी वो अपनी टीम को अपनी कप्तानी और बल्ले के प्रदर्शन से निराश कर रहे है.
रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म बरक़रार
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस होम सीजन की शुरुआत के साथ ही खामोश है जिसकी वजह से अब फैंस उनसे उनकी संन्यास की मांग कर रहे है. रोहित ने अभी तक इस होम सीजन की शुरुआत से 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 15 पारियों में 11 की औसत से 165 रन बनाये है. इस दौरान वो सिर्फ एक बार ही पचास से ज्यादा रन का स्कोर बनाने में सफल हुए है.
कप्तानी और बल्ला दोनों से हैं फ्लॉप रोहित
रोहित की न सिर्फ बल्ला शांत है बल्कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को घर और विदेश दोनों जगहों पर हार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूज़ीलैंड के हाथों 0-3 से क्लीनस्वीप होना पड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज हार की तरफ बढ़ रही है.