अक्षर पटेल (Axar Patel): इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और पहला मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पिछले 10 सालों से टी20 सीरीज नहीं हारी है और यह रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को बचाना होगा।
इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं, टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी गई है। लेकिन उपकप्तानी की दावेदारी में दूसरा खिलाड़ी था। लेकिन गंभीर के चलते उस खिलाड़ी को उपकप्तानी नहीं दी गई।
Axar Patel बने उपकप्तान!
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी गई है। अक्षर पटेल को पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिसके चलते अब अक्षर के ऊपर भी सभी फैंस की निगाहें रहेंगी।
अक्षर पटेल इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में खेले थे और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते अब उन्हें टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी।
यह खिलाड़ी था दावेदार
बता दें कि, रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलनी तय मानी जा रही थी। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने पूरा समीकरण बदल दिया। क्योंकि, हार्दिक की जगह गंभीर के चहेते खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी मिल गई। जबकि अब उपकप्तान की दावेदारी में हार्दिक का नाम सबसे आगे चल रहा था।
लेकिन एक बार फिर गंभीर के चलते हार्दिक नहीं बल्कि अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या के फैंस का मानना है। क्योंकि, सोशल मीडिया पर गंभीर और हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है इस तरह ही बातें चल रही हैं।