दूसरा उन्मुक्त चंद बना गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, अगरकर ने नहीं दिया भाव, तो भारत छोड़ इंग्लैंड से क्रिकेट खेलने का किया फैसला 1

Unmukt Chand: भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को आज भुला दिया गया है, जिसका नाम उन्मुक्त चंद है. इस खिलाड़ी को भारत का अगला विराट कोहली माना जाता था लेकिन मौके नहीं मिलने की वजह से उन्होंने भारत को छोड़ने का फैसला लिया और अब अमेरिका की टीम से क्रिकेट से खेल रहे हैं.

ऐसे ही भारत के एक और बल्लेबाज ने इंडिया को छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है. दरअसल, आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले इस प्लेयर को जब भारतीय टीम में नहीं चुना गया तो इसने इंग्लैंड से खेलने का फैसला कर लिया.

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे दौरे पर साई सुदर्शन को टीम में नहीं मिली जगह

दरअसल, साई सुदर्शन वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. सुदर्शन को जब भी मौका मिलता है वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और उन्हें जगह नहीं मिली है.

भारतीय टीम के मुह्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके आईपीएल के प्रदर्शन को भी नजरअंदाज कर दिया और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड का रुख कर लिया है और वहीं पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

दूसरा उन्मुक्त चंद बना गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, अगरकर ने नहीं दिया भाव, तो भारत छोड़ इंग्लैंड से क्रिकेट खेलने का किया फैसला 2

आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी टीम गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. उन्होंने इस सीजन कुल 12 मैच खेले जिसमें 47.91 की औसत और 141.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतक निकला. इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड जाने का फैसला कर लिया.

Advertisment
Advertisment

काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे साईं सुदर्शन

बता दें कि भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अब सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड जाकर काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला कर लिया है.

दरअसल, पिछले सीजन भी वे काउंटी क्रिकेट में सरे की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे, जहाँ पर उन्होंने आखिरी तीन मैचों में हिस्सा लिया था. उस सीजन उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी और अब नए सीजन में भी सुदर्शन सरे की तरफ से ही खेलते हुए नजर आयेंगे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की ख़राब किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट मिला फ़ाइनल का टिकट, बिना मैच खेले अपने वतन लौटी बटलर की टीम