Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस समय शान मसूद की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का सामना कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बांग्लादेश के हाथों में अपने ही घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की बात करें तो वो वर्ल्ड क्रिकेट की उन टीमों की लिस्ट में शामिल होती है जो अपने दिन पर किसी भी बड़ी साइड को एकतरफा मुक़ाबला हराने में सक्षम मानी जाती है.

ऐसे में आज आपको एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंदों पर शतक लगाकर पाकिस्तान (Pakistan) को वो मुकाबला जीतने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने 56 गेंदों पर लगाया शतक

Pakistan

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ (Misbah-ul-Haq) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर खेले गए एक टेस्ट मैच में महज 56 गेंदों पर शतक लगाया था. इस पारी में मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ खूब शॉट लगाए थे. इस पारी में मिस्बाह उल हक़ ने 177 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे. मिस्बाह उल हक़ (Misbah-ul-Haq) की इसी पारी के बदौलत पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 603 रनों का टारगेट दे पाई थी.

Pakistan

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK VS AUS) के बीच हुए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनुस खान के दोहरे शतक की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 570 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 67.2 ओवर में 267 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद जब पाकिस्तान (Pakistan) की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने पहुंची तो टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक़ की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मुकाबला जीतने के लिए 603 रनों का लक्ष्य दिया और अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी पारी में 246 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिस कारण से पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला 356 रनों से अपने नाम किया.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ है मिस्बाह उल हक के आंकड़े

मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 75 मुकाबले खेले है. इन 75 मुकाबलो में मिस्बाह उल हक़ ने 46.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5222 रन बनाए है. टेस्ट फॉर्मेट में मिस्बाह उल हक़ ने 39 अर्धशतकीय और 10 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की आई आंधी, अग्रेजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खेली 239 रन की तूफानी पारी