IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकि है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाला एक खिलाड़ी मालामाल हो गया है.
उस खिलाड़ी की बात करे तो उन्हें आईपीएल 2024 में सीजन में जिस प्राइस पर खेलने को मिल रहा था उनके आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के प्राइस में 300 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हो गया है. जिसके बाद टीम इंडिया का यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच विनर बनना चाहेगा.
रियान पराग की सैलरी में हुए 300% का इज़ाफ़ा
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) को आईपीएल 2024 सीजन के लिए 3.80 करोड़ रूपये मिल रहे थे वहीं दूसरी तरफ अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में रियान पराग को एक सीजन में खेलने के लिए 13 करोड़ रूपये मिलेंगे. जिसके बाद पिछले आईपीएल सीजन से उनके इस सीजन के सैलरी इन्क्रीमेंट की बात करें तो वो 300 परसेंट का है.
आईपीएल क्रिकेट में अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले है पराग
रियान पराग (Riyan Parag) ने अब तक अपने आईपीएल क्रिकेट के करियर में 80 मुकाबले खेले है. इस टी20 लीग में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी. अब तक आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेले में सभी मुकाबले रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स का ही प्रतिनिधित्व किया है. जिस कारण अब रियान पराग आईपीएल में मिले 300 प्रतिशत के इन्क्रीमेंट के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन करना चाहेंगे.
इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ऐसा रहा है रियान पराग का प्रदर्शन
रियान पराग (Riyan Parag) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत साल 2024 में की थी. साल 2024 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले रियान पराग ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 1 वनडे और 9 टी20 मैच खेले है. इन 9 टी20 मैचों में रियान पराग ने 106 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट झटके है.
यह भी पढ़े: KKR के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी