Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया था। 3 जनवरी से इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है और इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

चयनसमिति के द्वारा इस शृंखला के लिए एक बल्लेबाज को मौका दिया गया था, मगर कोच और कप्तान के द्वारा इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को सिर्फ एक वाटरबॉय की तरह इस्तेमाल कर रही है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही है Team India में जगह

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

 

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। लेकिन इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में मौके नहीं दिए जा रहे हैं और ये ऐसा नहीं है कि, पहली बार इनके साथ ऐसा किया जा रहा है। इन्हें जब भी टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है कभी भी इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता है।

दमदार प्रदर्शन की वजह से दिया गया था मौका

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा अभिमन्यु ईश्वरन को डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया गया था। इन्होंने घरेलू स्तर में 5 मैचों में 4 शतक लगाए थे और इसी फ़ॉर्म को देखते हुए ही इनको भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। चाहे रणजी हो, दलीप ट्रॉफी हो या फिर ईरानी कप हर एक टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें बेहतरीन बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 101 मैचों की 173 पारियों में 48.87 की बेहतरीन औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-गंभीर नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों की वजह से BGT में टीम इंडिया को मिल रही हार पर हार, यही दोनों हैं असली विलेन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...