6,6,6,4,4,4.... इस भारतीय खिलाड़ी ने एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक दोनो ठोका, कहलाता सचिन-कोहली से भी बड़ा बल्लेबाज 1

टीम इंडिया (Team India) इस समय अपनी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक जैसे गेंदबाज हैं और ये गेंदबाज अकेले ही किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को अपने एक स्पेल में तबाह कर सकते हैं।

लेकिन एक दौर ऐसा था जब टीम इंडिया (Team India) अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी, यूं कहें तो भारत की बल्लेबाजी ही भारत को मैच जिताती थी। ये समय सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के पहले का है और उस समय सिर्फ एक ही बल्लेबाज था। और इस बल्लेबाज के नाम क्रिकेट में कई खास उपलब्धियां हैं।

Team India के धाकड़ खिलाड़ी के नाम हैं कई खास उपलब्धियां

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा था। सुनील गावस्कर अपने समय के सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे और इनके नाम कई खास उपलब्धियां हासिल हैं। सुनील गावस्कर के नाम क्रिकेट की एक ऐसी उपलब्धि हासिल है जो अन्य किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं है। दरअसल बात यह है कि, सुनील गावस्कर एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने भी यह कारनामा नहीं किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी शानदार पारी

भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्हीं की सरजमीं पर खेलते हुए पहली पारी में 124 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 220 रन बनाए थे। एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतकीय पारी खेलकर इन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा लिया है। इनके अलावा अन्य किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एक मैच में शतक और दोहरा शतक नहीं लगाया है।

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 34 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में भारतीयों के द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एक हैं।

इसे भी पढ़ें – 26 साल की उम्र में अपने मुल्क को धोखा दे गया ये पाकिस्तानी ऑलराउंडर, पैसों के लालच में थामा युगांडा टीम का हाथ

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...