Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जीत अर्जित करना होगा. मार्च के महीने में BCCI के द्वारा साल 2024-25 के क्रिकेटिंग सीजन के लिए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट भी रेन्यू होंगे.
ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि मौजूदा BCCI कॉन्ट्रैक्ट में एक भारतीय खिलाड़ी जो इस समय B ग्रेड में मौजूद है उसको लेकर खबर आ रही है कि अब उन्हें बोर्ड 7 करोड़ के सैलरी स्लैब में शामिल करेगी.
यशस्वी जायसवाल का हो सकता है प्रमोशन
भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 3 करोड़ के सैलरी स्लैब में मौजूद है लेकिन साल 2024-25 के क्रिकेटिंग सीजन में यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यशस्वी जायसवाल का प्रमोशन हो सकता है.
यशस्वी जायसवाल का हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस समय इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में ही मैचेस खेले है लेकिन हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने यशस्वी जायसवाल को वनडे क्रिकेट के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में भी मौका दिया है. जिसके बाद अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपने बल्ले से अब भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में भी प्रहार करते हुए नजर आएंगे.
यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रतिभा से किया सबसे इम्प्रेस
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया है तब से लेकर अब तक यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल में लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया है. हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जिस कारण से अब उन्हें इंडियन क्रिकेट के नेक्स्ट बिग थिंग माना जा रहा है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अगले उप- कप्तान के तौर पर नियुक्त करने का भी विचार कर रही है.
यह भी पढ़े: रणजी खेलने में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को आती हैं शर्म, सालों से नहीं खेले, समझते हैं छोटा टूर्नामेंट