Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का दूसरा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. दुबई के मैदान पर होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम इस समय ICC अकादमी में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है.
इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड और उनके प्रैक्टिस सेशन से रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते प्रैक्टिस करने में असमर्थ रहा है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले से यह भारतीय खिलाड़ी बाहर हो सकता है.
नी इंजरी से ग्रस्त हुए ऋषभ पंत
टीम इंडिया (Team India) ने अब तक दुबई पहुंचने के बाद दो दिन प्रैक्टिस की है. इस दौरान टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने नेट पर खूब पसीना बहाया लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्रैक्टिस सेशन के दौरान लेफ्ट नी में इंजरी हो गई है. जिसके बाद जब ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन से बाहर लौट रहे थे तो ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर निकल रहे थे.
Looks like Rishabh Pant has been asked to take it easy. Didn’t participate in the fielding game and was shadow batting when rest of his teammates were taking high catches. pic.twitter.com/qVYgOH2XCl
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 17, 2025
बांग्लादेश- पाकिस्तान के मुकाबले के सिलेक्शन से बाहर हो सकते है पंत
अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नी में लगी चोट गंभीर होती है तो टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में होने वाले पहले दो मुकाबले से ऋषभ पंत को सेलेक्शन के लिए अवेलेबल न करने का फैसला कर सकती है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले दो ग्रुप स्टेज के मुकाबले से बाहर हो गए है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह