भारत देश के हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से मौका मिल पाना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक लेवल में ही समाप्त हो जाता है। तो वहीं कई खिलाड़ी खुद को टीम इंडिया छोड़ दूसरे देशों की तरफ से जोड़ लेते हैं। मौजूदा समय में दुनिया के कई देशों में भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलते हुए मिल जाएंगे। एक ऐसे ही पंजाब के खिलाड़ी ने भी अब टीम इंडिया (Team India) छोड़ कनाडा की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है।
Team India छोड़ कनाडा पहुंचा यह खिलाड़ी
जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाता है वो खिलाड़ी किसी दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर लेते हैं। मौजूदा समय में कनाडा की टीम में भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे जब टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया तो इस खिलाड़ी ने कनाडा का रुख किया। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी इस वक्त कनाडा की टीम में बतौर ऑलराउंडर खेल रहा है और इस ऑलराउंडर का नाम दिलप्रीत सिंह बाजवा है।
भारतीय मूल के हैं दिलप्रीत सिंह बाजवा
कनाडा की टीम में शामिल भारतीय मूल के ऑलराउंडर दिलप्रीत सिंह बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था, लेकिन इनका परिवार भारत से ही कनाडा गया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि। अगर इनका परिवार कनाडा नहीं जाता तो ये टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते। इन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि, ये टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलना चाहते हैं और मैच को जीतना चाहते हैं।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें कनाडा टीम के ऑलराउंडर दिलप्रीत सिंह बाजवा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी टीम के लिए अभी तक ओडीआई और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया है। अपने करियर में खेले गए इकलौते ओडीआई मैच में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 19 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4.66 की इकॉनमी रेट से एक विकेट भी अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 6 मैचों में 110 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है।