Team India: इस समय हर कोई आईपीएल 2025 में व्यस्त है। चूंकि अब यह टूर्नामेंट समाप्ति की ओर अग्रसर हो गया है। आईपीएल 2025 प्लेऑफ की जंग काफी ज्यादा इंटरस्टिंग हो गई है। इस बार के टूर्नामेंट में फैंस को काफी मजा आ रहा है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच इंडिया के एक क्रिकेटर को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस वजह से उसका क्रिकेट करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
इस खिलाड़ी को पुलिस ने रेप के आरोप में किया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने इंडिया के जिस क्रिकेटर को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा (Shivalik Sharma) हैं। दरअसल, शिवालिक पर उनकी ही मंगेतर ने रेप का आरोप लगाया है।
उनकी मंगेतर ने 2 जनवरी 2024 को कुड़ी भगतासनी थाने में शिवालिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उनके अनुसार शिवालिक ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया और फिर से बाद में शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
ये है पूरा मामला
युवती के अनुसार शिवालिक और उनकी मुलाकात फरवरी 2023 में वडोदरा में एक यात्रा के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर नजदीकियां बढ़ने लगीं। अगस्त 2023 में दोनो परिवारोंं की रजामंदी से दोनों की सगाई हुई।
हालांकि इसी दौरान शिवालिक 27 मई 2023 को युवती के घर आए और जब घर में कोई नहीं था, उन्होंने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती की मानें तो जब इस दौरान उसने इसका विरोध किया तो शिवालिक ने शादी का वादा किया। युवती के अनुसार शिवालिक उसके घर 3 जून तक रुका था। उस दौरान दोनो ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद शिवालिक युवती को मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर और उज्जैन भी घुमाने ले गया। उस दौरान भी उसने युवती के साथ संबंध बनाया और शादी की बात दोहराता रहा। लेकिन इसके बाद जब युवती जून में शिवालिक के घर शादी की बात करने आई, तो शिवालिक के परिवार वालों ने न सिर्फ सगाई तोड़ दी बल्कि युवती के साथ धक्का मुक्की भी की।
कुछ ऐसा है शिवालिक शर्मा का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि शिवालिक शर्मा के नाम 18 फर्स्ट क्लास मैचों की 27 पारियों में 43.48 की औसत और 50.32 की स्ट्राइक रेट से 1087 रन दर्ज हैं। इस बीच उन्होंने 188 के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 29.27 की औसत और 89.69 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं।
वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 19 मैचों के 17 पारियों में 349 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 24 और स्ट्राइक रेट 147 का रहा है। उन्होंने 64 के बेस्ट स्कोर के साथ दो अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: MI में एक तो GT में 2 बड़े बदलाव, प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई तैयार