This player once used to clean toilets, then Shahrukh Khan gave him a chance in the team, and he made KKR a champion

(KKR): आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें खिलाड़ी रातों रात स्टार बन जाते है. ऐसा हमने पहले भी देखा है कि एक ही मैच खिलाड़ियों की किस्मत बदल देता है. ऐसे ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान ने अपनी टीम केकेआर (KKR) में इस खिलाड़ी को मौका दिया था और इसने उनकी टीम को चैंपियन बनाने में मदद की है. ये खिलाड़ी पहले टॉयलेट साफ किया करता था लेकिन शाहरुख़ खान ने अपनी किस्मत बदल दी है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिसकी किस्मत केकेआर ने बदल दी है.

कभी टॉयलेट साफ किया करते थे रिंकू सिंह

कभी टॉयलेट की सफाई करता था ये खिलाड़ी, फिर शाहरुख़ खान ने टीम में दिया मौका, तो बना दिया KKR को चैंपियन 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह है. रिंकू सिंह पिछले कुछ सालों से केकेआर की टीम का हिस्सा है. रिंकू सिंह के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी. उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. जब उनके घर की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गयी थी तो उन्होंने खुद जिम्मेदारी उठाते हुए बीच में टॉयलेट साफ करने का काम भी शुरू कर दिया था.

हालाँकि उस दौरान उन्होंने कभी भी क्रिकेट को अपने दिल से दूर नहीं जाने दिया और उसके लिए वो पूरी मेहनत करते रहे थे जिसका फल अब उन्हें देखने को मिल रहा है.

2018 से KKR का हिस्सा है हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को साल 2017 में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. उसके अगले शला केकेआर ने रिंकू सिंह को खरीदा था और उसके बाद से वो अभी तक केकेआर का हिस्सा है. रिंकू को साल 2022 में पहली बार केकेआर की तरफ से पहला मैच खेलने का मौका मिला था. अपने पहले सीजन में ही उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. अगले साल 2023 में तो उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया था. रिंकू ने यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के मारकर 29 रन चेस कर दिए थे.

आईपीएल जिताने में निभायी थी अहम भूमिका

इस मैच के बाद से उनकी किस्मत बदल गयी और उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. साल 2024 में केकेआर ने एक दशक के बाद जब ख़िताब पर कब्ज़ा किया था तो उसमें रिंकू सिंह का योगदान भी बहुत अहम था. रिंकू ने अपनी फिनिशिंग एबिलिटी से टीम को मैच जितने में मदद की थी.

Also Read: हार्दिक पांड्या के बैन के बाद नीता अंबानी के पास मुंबई की कप्तानी के आए 4 विकल्प, नीता अंबानी की इस बल्लेबाज पर हामी