Posted inक्रिकेट न्यूज़

सिर्फ छक्के लगाना जानता है यह खिलाड़ी, 32 गेंद में जड़ा शतक, SRH में महज 30 लाख रुपये में शामिल हुआ कोहिनूर हीरा

SRH

SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उन्होंने अपनी शुरुआत वहीं से की जिस मोड़ पर उन्होंने इसका अंत किया था। हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज काफी आक्रामक में खेल रहे हैं। सभी टीमों के गेंदबाजों के अंदर उनका खौफ देखने को मिल रहा है।

कोई एक नहीं बल्कि टीम के सभी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने महज 32 गेंदो में ही शतक जड़कर तहलका मचा दिया । एसआरएच ने इस कोहिनूर साबित होने वाले खिलाड़ी को महज 30 लाख में ही अपनी टीम में शामिल किया था।

SRH के लिए अनिकेत ने खेले तूफानी पारी

Aniket Verma

जी हां यहां पर अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) की बात हो रही है। जिन्होंने एसआरएच (SRH) के लिए निचले पायदान पर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदो पर 5 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इस पावर हिटिंग के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 276.92 का था। अनिकेत की इस पारी की बदौलत टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा था। लखनऊ के खिलाफ 190 के सम्मानजनक स्कोर बनाने में अनिकेत का महत्वपूर्ण योगदान था।

32 गेंद में जड़ा था शतक

बता दें एमपी प्रीमियर लीग ले अनिकेत उभरकर सामने आए थे। उसमें अनिकेत (Aniket Verma) ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी। उन्होंने पिछले साल हुए एमपी टी20 लीग में भोपाल लैपर्ड के लिए खेलते हुए 41 गेंदो में 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने अपना शतक महज 32 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। वहां से सनराइजर्स की नजर इन पर पड़ी जिसके बाद आज वह हैदराबाद की टीम में शामिल होकर शानदार बल्लेबाजी करते नजरा आ रहे हैं।

30 लाख में हुए SRH में शामिल

बता दें 23 साल के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) पर फ्रेंचाइजी की नजर एमपी लीग में गई थी। उसके बाद उन्हें कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुलाया। लेकिन अनिकेत को सनराइजर्स हैदराबाद से काफी उम्मीदें थी और हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख में अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि प्लेइंग में शामिल होने होने से पहले अनिकेत ने SRH के इंट्रा स्क्वाड में 16 गेंदों में 46 रन बनाकर अपनी काबिलियत साबित की।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के बीच फैंस को रुला गया मुंबई इंडियंस का दिग्गज खिलाड़ी, 38 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!