T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कुल 9 एडिशन खेले जा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 इसका दसवां एडिशन होने वाला है, जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इस बार के टूर्नामेंट में एक ऐसा खिलाड़ी भी खेलते नजर आएगा, जो साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलता दिखाई दिया था। तो आइए जान लेते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो इतने सालों बाद वापसी कर रहा है।
इस खिलाड़ी की हो रही है वापसी

दरअसल, जिस खिलाड़ी की एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) हैं। मालूम हो कि 39 साल के ब्रैंडन टेलर एक बार फिर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। साल 2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रैंडन टेलर 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) में खेलते नजर आए थे और अब वो 2026 में भी खेलते दिखाई देने वाले हैं।
Brendan Taylor, who was part of the inaugural T20 World Cup in 2007, will also feature in the upcoming edition! 🇿🇼🏆🌍
Nineteen years apart, he becomes the only player from T20 World Cup 2007 set to feature in the next edition. 👏#BrendanTaylor #Zimbabwe #T20WorldCup… pic.twitter.com/oV6CvH5WJT
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 3, 2026
19 साल बाद भी आएंगे नजर
इस समय वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 19 साल बाद भी खेलते नजर आने वाले हैं। यानी उन्होंने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था और अब 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेलने वाले हैं। हालांकि इस दौरान बीच के कई टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में वह टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।
वह अब तक सिर्फ 2007, 2010, 12 और 14 में खेलते नजर आए हैं। इस बीच में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और मैदान पर अपने बल्ले से कहर ढाने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
कुछ ऐसे हैं ब्रेंडन टेलर के आंकड़े
ब्रेंडन टेलर ने अब तक ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए कुल 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 56 पारियों में उन्होंने 1185 रन बनाए हैं। उन्होंने 123 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और छह अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 23.70 और स्ट्राइक रेट 122.92 का रहा है।
ओवरऑल देखने में उनके आंकड़े काफी सही दिख रहे हैं। लेकिन अगर इसमें से उनका शतक हटा दिया जाए, जो कि बोत्सवाना के खिलाफ आया था तो उनके आंकड़े बेहद ही साधारण हो जाएंगे।
T20 World Cup 2026 के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रेम क्रेमर, ब्रैड इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन टेलर।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में चयन के असली हक़दार थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-अगरकर की मिलीभगत से हुए बाहर