कानपुर टेस्ट खेल रहे इस खिलाड़ी को खतरा, जान से मारने की मिली धमकी, मचने वाला है बड़ा बवाल 1

खिलाड़ी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मौजूदा समय में दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है और इसका दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इस बीच एक खिलाड़ी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और अब उसकी जान को भी खतरा है.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 280 रनों से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि बोर्ड ने भी इस प्लेयर की सुरक्षा से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

दअरसल, जिस खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है वो भारत के नहीं बल्कि बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं. बता दें कि शाकिब को बांग्लादेश से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से स्थिति बहुत ही खराब बनी हुई है और वहाँ पर दंगे हो रहे हैं. ऐसे में शाकिब की जान को वहां पर खतरा हो सकता है क्योंकि वे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से सांसद हैं. हसीना पहले ही बांग्लादेश से फरार चल रही हैं और भारत में शरण ली हुई हैं.

Shakib Al Hasan Test

शाकिब की सुरक्षा को लेकर BCB ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि लगातार आ रही धमकियों के बीच अब शाकिब की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है. BCB के अध्यक्ष फारूक अहमद ने उनकी सुरक्षा को लेकर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

फारूक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथों में नहीं है. बोर्ड किसी भी एक व्यकित को निजी सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता है. उन्हें खुद इस पर अपना निर्णय लेना होगा और उन्हें सुरक्षा सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोगों से ही मिल सकती है.”

शाकिब ने बांग्लादेश में अपनी सुरक्षा को लेकर दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले कानपुर टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा कि मैं बांग्लादेश का नागरिक हूँ और मुझे अगर अपने देश वापस जाना है तो इसमें मुझे कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

हालाँकि, मैं बांग्लादेश में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ और मेरे परिवार वाले और मेरे दोस्त भी इस पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं. बांग्लादेश में चीजें अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं और मुझे उम्मीद है कि वहां पर जल्द ही सबकुछ सही होगा. इसके लिए कोई न कोई समाधान निकालना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट के साथ खत्म हुआ इस घातक खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी