नागपुर वनडे (Nagpur Oneday): इंग्लैंड की टीम इस समय भारत में है और दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आगाज 5 टी20 मैचों के साथ हुआ था जबकि अंत में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
टी20 सीरीज भारतीय टीम ने एकतरफा जीती थी जिसमें इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान था लेकिन वनडे में इस खिलाड़ी को जगह मिलनी मुश्किल हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है गंभीर और सूर्यकुमार यादव का ट्रंप कार्ड जिसे नागपुर वनडे (Nagpur Oneday) में मौका नहीं मिल सकता है।
वरुण को Nagpur Oneday में नहीं मिल सकती जगह
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया में वापसी करने वाले मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती है। इन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस समय बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए है। इनकी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी घुटने टेक दे रहा है। वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई है।
बुमराह की जगह टीम में किए गए हैं शामिल
वरुण को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह पर मौका दिया गया है। हालांकि उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना काफी मुश्किल है, क्योंकि रोहित शर्मा एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को टीम में रखना पसंद करते है जो कि बल्ले से भी कुछ रन बना के दे सकें इसी की वजह से वरुण को मौका मिलना मुश्किल है। इस परिस्थिति में प्लेइंग इलेवन में रविन्द्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर की टक्कर होगी। जबकि कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम।में जगह बनाते हुए दिख सकते है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में किया था कमाल का प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया में नंबर 8 तक बल्लेबाजी रहती है और वरुण चक्रवर्ती की बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों ही बहुत अच्छी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल है। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था, लेकिन अब उनको टीम में जगह ही नहीं मिल रही है।
Also Read: रियान पराग के लिए खुले किस्मत के दरवाजे, IPL 2025 में बन सकते राजस्थान रॉयल्स के कप्तान