मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हालिया मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में खेला जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो इस सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में बनी रहेगी। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के शुरू होने के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, एक खिलाड़ी भारत से इंग्लैंड पहुँच चुका है और इसने टीम को भी जॉइन कर लिया है।
Manchester Test के पहले टीम के साथ जुड़ा खतरनाक खिलाड़ी!

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की शुरुआत 23 से होगी और इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में 8 सालों से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इसी बीच यह खबर आई है कि, एक भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड पहुँच चुका है और टीम को जॉइन कर चुका है।
Hey, @saik_99. 👋
Welcome to Surrey! 🪶
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/Y822NvL4Yt
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 15, 2025
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ा है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, भारतीय स्पिनर साई किशोर काउंटी चैम्पियनशिप 2025 में हिस्सा लेने के लिए सरे की टीम के साथ जुड़े हैं और इस बात की आधिकारिक जानकारी खुद सरे के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा हुई है।
सरे काउंटी क्लब का हिस्सा बने साई किशोर
भारतीय स्पिनर साई किशोर को आखिरी मर्तबा साल 2023 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका दिया गया था। इसके बाद से इनका चयन दोबारा नहीं किया गया था। लेकिन ये घरेलू क्रिकेट में लगातार हिस्सा ले रहे थे और इनका प्रदर्शन भी आला दर्जे का रहता है। घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इन्हें काउंटी क्लब सरे की तरफ से खेलने का ऑफर आया और दोनों ही हाथों से इस मौके को अपनाया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सरे के लिए ये 2 मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि, ये वनडे कप में भी हिस्सा लेंगे या नहीं।
इस प्रकार के हैं प्रथम श्रेणी में आकड़े
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी साई किशोर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने तमिलनाडु और अन्य प्रथम श्रेणी टीम के लिए खेलते हुए 46 मैचों की 83 पारियों में 23.51 की औसत से कुल 192 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं एक बार इन्होंने एक मैच में 10 विकेट भी झटके हैं।
इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के बाद तुरंत चुना नया कप्तान, हार्दिक पांड्या के जिगरी दोस्त को सौंपी जिम्मेदारी