This player remained unsold in the IPL 2025 auction, now he is venting his anger by batting explosively in the Big Bash

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमयर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के लिए कई खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था और उनमें से कइयों पर बोली भी लगी थी। मगर अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे और उन्हीं अनसोल्ड खिलाड़ियों में से एक इन दिनों बिग बैश लीग में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो बिग बैश लीग में कोहराम मचाए हुए है।

यह बल्लेबाज रहा था IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड

मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि इन तमाम खिलाड़ियों में से 182 खिलाड़ी ही बीके थे और बाकि के सभी अनसोल्ड रहे थे। उन अनसोल्ड खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी हैं।

बता दें कि वॉर्नर बीते साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। मगर अब वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इन दिनों बिग बैश में कोहराम मचा रहे हैं।

बिग बैश लीग में कोहराम मचा रहे हैं डेविड वॉर्नर

david warner bbl

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25) में अब तक 8 मैचों की 8 पारियों में 54.00 की औसत से 324 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़ा है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 88* रनों का है और अब अभी आगे भी रन बनाते दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि वह इस समय बिग बैश लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं।

टॉप पर हैं डेविड वॉर्नर

बिग बैश लीग 2024-25 में अब तक सभी टीमों ने लगभग 8-9 मुकाबले खेल लिए हैं और इन मुकाबलों के बाद डेविड वॉर्नर शीर्ष पर हैं। वॉर्नर के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कूपर कोनोली हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 312 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 264 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका!, चैंपियंस ट्रॉफी-IPL के बाद अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी होंगे बाहर