IPL: आईपीएल (IPL) एक ऐसा लीग है, जिसमें पाकिस्तान को छोड़ कर दुनिया भर के सभी टीम हिस्सा लेते हैं। कोई खिलाड़ी साल भर खेले या नहीं लेकिन वह आईपीएल में जरूर खेलते हैं। आईपीएल ही वह रास्ता है जिसके जरिए खिलाड़ी क्रिकेट में अपनी पहचान बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर पाता है।
लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि देश के लिए नहीं खेलना चाहते बल्कि वह आईपीएल (IPL) ही खेलते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है जब देश के लिए खेलने की बारी आती है तब खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं और वहीं अगर आईपीएल में खेलने की बात आती है तो वही खिलाड़ी किसी भी प्रकार फिट हो जाता है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
पूरे साल चोटिल रहने वाला खिलाड़ी IPL में रहता है फिट
दरअसल कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों में देश प्रेम कम हो गया है। वह केवल प्राइवेट लीग ही खेलना चाहते हैं जिसमें उन्हें जमकर पैसे मिले। इस कारण बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि ऐसे तो साल भर चोटिल रहते हैं लेकिन आईपीएल आते-आते वह एकदम से फिट हो जाते हैं। यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं। महेंद्र सिंह के चहेते कहे जाने वाले दीपक चाहर के लिए अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाता है वह चोटिल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Mitchell Starc के बाद इस Pakistani player ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से किया Retirement का ऐलान, देश के लिए खेले 79 मैच
चोटिल होने के कारण कई बार टीम से हुए थे बाहर
कई बार ऐसा हुआ है कि दीपक इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर रहे हैं। केवल राष्ट्रीय टीम से ही नहीं बल्कि वह इंजरी के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से भी बाहर रहे हैं। दीपक को आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी। लेकिन निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। इंजरी की वजह से वह आईपीएल 2022 से बाहर थे। इसके बाद खराब फिटनेस के कारण वह 2023 और 2024 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए। जिसके बाद 2025 आईपीएल में सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया।
करियर हुई खत्म
चोटिल रहने के कारण दीपक का करियर अब केवल आईपीएल तक ही सीमित रह गया है। एक समय था जब दीपक को हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जा रहा था क्योंकि, दीपक निचले क्रम में आकर बड़े-बडे़ शॉट्स खेलने का दम रखते थे। लेकिन अब वह टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंक्स से बाहर हो गए हैं। अब दीपक के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
दीपक चाहर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 38 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के 13 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 30.56 की औसत और 5.75 की इकॉनमी से 16 विकेट चटकाने के सफल हुए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 25 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24.09 की औरत और 8.30 इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अब आईपीएल में दीपक के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 95 मैच खेला है। जिसमें उन्हें 88 सफलता मिली है।